ग्राम प्रधान पद अतरहर से जीत हासिल की प्रियंका अवस्थी ने
रायबरेली। ग्राम प्रधान की वोटों की गणना के पश्चात ग्राम प्रधान निश्चित हो गए। ग्रामसभा अतरहर से प्रियंका अवस्थी पत्नी मनोज अवस्थी 280 वोटों से विजयी हुई हैं जिनके जीतने के पश्चात गाँव मे खुशी का माहौल है।
श्रीमती प्रियंका ने किसी तरीके से ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समझा-बुझाकर इस वैश्विक महामारी में अपना ख्याल रखने और घर पर सुरक्षित रहने व सरकार द्वारा बताए नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने अपनी जीत पर भाव विह्वल होकर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर ग्राम सभा व आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने टेलीफोन के माध्यम से भी शुभकामनाएं दी।