यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी , मंहगा डीजल होने से किसान परेशान:चौधरी सुरेश निर्मल

 सन्दीप मिश्रा रायबरेली ।


काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सलोन विधान सभा चौधरी सुरेश निर्मल ने बारा, पछुआ बारा, पूरे कलन्दर, निनांवा आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्यायें समझी और समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। चौधरी सुरेश निर्मल ने कहा कि खाद-पानी के अभाव से किसान मायूस है। यूरिया खाद 266 रूपये की बोरी 400 से 500 रूपये ब्लैक में बिक रही है। खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की है।


डीजल मंहगा होने के कारण किसान परेशान है। किसानों केपास क्रय शक्ति न होने के कारण डीजल नहीं खरीद पा रहे हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण नलकूप बन्द पड़े हैं। नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आता है, जिससे खेत सूख रहे हैं।


इस अवसर मुख्य रूप से संदीप तिवारी, सुरेश यादव, छेदीलाल वर्मा, जितेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, मुन्ना यादव, राहुल यादव, सागर यादव, प्रवीन यादव, राम सुमेर यादव, रवि विश्वकर्मा, रामजास यादव, रविशंकर यादव, अभिनाष विश्वकर्मा, विपिन यादव, रामराज यादव, विकास यादव, दिलीप निर्मल, धीरेन्द्र निर्मल, प्रमोद सरोज, अजय केसरवानी, ब्रजेश कुमार, छोटे लाल यादव, राजभान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन