विद्युत विभाग की लापरवाही से पति पत्नी झुलसे पति की मौत
सत्येन्द्र उपाध्याय ब्यूरो, सिद्धार्थ नगर बाँसी (एसएनबी) विद्युत विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र के तमाम गांव में अवैध तरीके से बिजली खींची गई है कही किसी के छत के ऊपर तो कहीं लटकते तार लोगों के मौत का कारण बन रहे हैं अकसरा माफी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से तार गिरने से पति की मौत तो पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है
विद्युत विभाग की मनमानी कहें या विभाग की लापरवाही तहसील क्षेत्र के ज्यादातर गांव मैं मानक विपरीत तार खींचे गए हैं कहीं किसी के छत के ऊपर तो कहीं सिंगल तार को दो भागों में बांट कर लटकते हुए तार खींचे गए हैं मानक विपरीत खींचे गए तार की देन रही क्षेत्र के अकसरा माफी में बुधवार की सुबह गांव निवासी 54 वर्षीय वली मोहम्मद अपने पत्नी के साथ घर से निकले ही थे कि ऊपर जर्जर अवस्था में खींचा गया था टूट कर गिर पड़ा और पति पत्नी उसके चपेट में आ गए जिससे पति वली मुहम्मद की मौत हो गई जबकि पत्नी शाहरुनिशा गंभीर रूप से झुलस गई
मोहम्मद की लाश देखकर ग्रामीण आक्रोशित आक्रोशित हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ घंटों नारेबाजी किया लोगों को कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही से किए गए कार्य के कारण क्षेत्र में ना जाने कितनी मौतें हो रही है ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि गांव में लटकते तार मौत का कारण बना है
बिजली विभाग अगर समय से ध्यान देता तो हादसा नहीं होता ग्रामीणो का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता तब तक हम चुप नही रहेंगे।। गांव निवासी आरिफ ने परिवार को न्याय दिलाने का मांग किया है