खेतिहर मजदूर का बेटा बना आबकारी निरीक्षक,माँ-बाप के सपनों को बेटे ने किया साकार

रायबरेली । नवीन छात्रावास रायबरेली में रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले सुरजीत सरोज ने पी.सी.एस. परीक्षा उत्तीर्ण कर आबकारी निरीक्षक बन गये हैं। इस समाचार की जानकारी होते ही उनके परिवार, समाज व जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी। सुरजीत सरोज के पिता नन्द लाल सरोज खेतिहर, मजदूर है।


इनकी मां श्रीमती पुष्पा देवी भी खेतिहर मजदूर है। राष्ट्रीय पासी सेना के तत्वाधान में सुरजीत सरोज का स्वागत नवीन छात्रावास घोसियाना, रायबरेली में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय पासी ने कहा कि सुरजीत सरोज ने अपने परिश्रम से जिले व समाज का मान बढ़ाया है। माँ-बाप के सपनों को साकार किया। राष्ट्रीय पासी सेना ने सुरजीत सरोज को फूल मालाओं से स्वागत किया। मिष्ठान वितरण किया गया। स्वागत करने से पूर्व परिसर में स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया, जिनके संघर्षो का परिणाम है कि एक दलित का बेटा पी.सी.एस. अफसर बना।


युवा वर्ग के लिए सुरजीत सरोज प्रेरणाश्रोत बनेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से देशराज पासी, हनुमान पासी, राम प्रसाद बौद्ध, सी.बी. गौतम, सुमित रावत, शिवम शर्मा, आलोक पासी, शशि कुमार, आशीष कुमार, विनोद कुमार, हनुमान अम्बेडकर, सुनील अम्बेडकर, आलोक कुमार, बी.एल. अम्बेडकर, सचिन शर्मा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन