दहेज उत्पीड़न मामले में मृतका के दोषियों के पर क्षेत्रीय पुलिस का रवैया ढुलमुल, दोषी फरार

दैनिक आदिकाल फतेहपुर। * पूर्व दिवस नवविवाहित की हत्या के मामले में परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर क्षेत्रीय पुलिस का रवैया समझ से परे है।मामला फतेहपुर असोथर थाना क्षेत्र के गांव अन्दीपुर मजरे सरांय खालिस का मामला है ।


जहां दहेज के चलते महिला को प्रताड़ित कर जान से मार दिया।जिससे पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूत्र के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गांव इच्छा का पुरवा मजरे कुंधन पट्टी निवासी सुरेश सिंह ने अपनी पुत्री सोनम सिंह का विवाह असोथर थाना क्षेत्र के गांव अन्दीपुर मजरे सराय खालिस के निवासी सज्जन सिंह पुत्र सीताराम के साथ लगभग एक साल पहले किया था।


जिसको ससुराल पक्ष वालों की तरफ से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़की के पिता सुरेश सिंह का आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने मेरी पुत्री का गला दबाकर हत्या की है। जिसकी लिखित शिकायत असोथर थाना प्रभारी को लिखित रूप से दी जा चुकी है। लेकिन अभी पुलिस जांच का बहाना कर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन