रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में निजीकरण का विरोध लालगंज रेलवे स्टेशन पर

सन्दीप मिश्रा    आज दिनांक 09/08/2020 को आल इंडिया रेल्वे मेंस फ़ेडरेशन के नेतृत्व में पूरे भारत में निजीकरण का विरोध सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से किया गया। इसी क्रम में लालगंज रेल्वे स्टेशन में भी निजीकरण का पुरज़ोर तरीक़े से सरकार विरोधी नारों तथा निजीकरण मुर्दाबाद के साथ विरोध किया गया।


शाखायुवा संयोजक श्री विकाश मणि ने बताया कि आज पूरे भारत में निजीकरण कि विरोध ट्विटर पे सभी भारतीय रेल कर्मचारी कर रहे हैं। जिसमें कि विरोध प्रदर्शन के साथ हैसटैग #saverailway_savenation करके रेलमंत्री ,पीएमओ, व शिवगोपालमिश्र जी को भी टैग किया गया है। ट्रेडिंग में ये हैसटैग टॉप 15 में भी चल रहा था और लाखों की संख्या में ट्वीट हो रहे हैं। सरकार का विरोध हम हर प्लेटफ़ॉर्म पर करने को तैयार हैं। बलराम मीना और आशीष गुप्ता ने भी अपनी बात रखी। इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीक़े से कराने के लिए जी.आर.पी मौजूद रही।


इस प्रदर्शन में श्री चंदेश्वर,अशोक , सचिन ,शुभम,सागर ,प्रदीप ,अजीत,हेतराम,कृष्णा,राजबहादुर,बसंती,सुमन,मीनू,रीतू,माधुरी,अमित व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन