रायबरेली में पुलिस मित्र और गरीब मजलूमो मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले यातायात उप निरीक्षक शैलेश यादव का स्थानांतरण
सन्दीप मिश्रा उत्तर प्रदेश। रायबरेली में पुलिस मित्र और गरीब मजलूमो मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले यातायात उप निरीक्षक शैलेश यादव का स्थानांतरण रायबरेली जिला कारागार चौकी कर दिया गया है । उप निरीक्षक शैलेश द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को आज भी जिले के लोग याद करते हैं।
स्थानीय लोगो का कहना है कि गदागंज थाना क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने गरीब और बेसहारा लोगों को मदद की थी । जिसमें 1 विकलांग को दुकान भी खुलवा कर दिया था। ठंड में अपने खर्च से लोगों को गर्म कपड़े स्वेटर बांटने में भी शैलेश यादव पीछे नहीं रहे।
वास्तव में पुलिस खाकी वर्दी के पीछे दरिया दिल इंसान भी रहता है ।इसकी एक मिसाल शैलेश यादव ने अपने पुलिसिया कार्यकाल में पेश की है। गदागंज थाना क्षेत्र में लोगों की जुबान पर उप निरीक्षक शैलेश यादव का नाम तब आया जब उन्होंने गांव में 30 साल से चले आ रहे नाले के विवाद को घंटे भर में ग्राम प्रधान और स्थानीय निवासियों के सामने निपटा दिया था । उसके बाद से तो शैलेश यादव के सामाजिक कार्यों की चर्चा आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं ।
लोगों ने उनके इस स्थानांतरण पर जहां आश्चर्य जताया वहीं कहा कि ईमानदारी और नेक कार्य करने वाले लोगों के लिए स्थान और पद महत्व नहीं रखता है बल्कि उसका काम लोगों को खुद समय आने पर दिखाई देने लगता है।