पंचायत भवन में चलती है कोचिंग,शिक्षक ने कहा प्रधान की सह पर, प्रधान ने कहा निशुल्क है, तो लोग बोले किराया भी है निर्धारित

 सन्दीप मिश्रा रायबरेली। लापरवाही कहा जाय या सिस्टम का खेल जब एक ग्रुप में वायरल वीडियो में एक पंचायत भवन में एक कोचिंग संचालन का मुद्दा गूँजा जहां एक शिक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है किस तरह से पंचायत भवन में एक अध्यापक बच्चों को लेकर कोचिंग का संचालन कर रहा है। जबकि अभी स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान बन्द है।


सरकार के स्पष्ट आदेश कि 31 अगस्त तक कोई भी विद्यालय कोचिंग संस्थान नहीं चलेगा इसके बावजूद भी पंचायत भवन में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश के साथ-साथ रायबरेली में भी तेजी से फैलता जा रहा है। जब सरकार की गाइड लाइन में है बच्चे और वृद्ध लोग भीड़ में ना शामिल हो लेकिन एक अध्यापक अपनी मनमानी से पंचायत भवन में कोचिंग का संचालन कर रहा है यह गंभीर विषय है।


दरसअल लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए चन्दई रघुनाथपुर गांव के पंचायत भवन में अनूप मास्टर द्वारा कोचिंग संचालन किया जा रहा है जहां ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग ना ही कोई बच्चा मास्क लगाए हुए है। यहां कवरेज के लिए कुछ पत्रकार भी पहुंचे लेकिन प्रधान जी उन्हें सिस्टम के खेल में पैसे मांगने का आरोप मढ़ गये अब सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है। लेकिन उसके बाद लापरवाही का समूचा घटनाक्रम वायरल हो रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुरबक्शगंज क्षेत्र में जिंदगी को दांव में लगाकर बच्चों के साथ घोर लापरवाही बरती जा रही है ।


वही अभिभावकों को भी समझना होगा कि संक्रमण को कम ना समझे यदि स्थिति भयावह हो जाएगी तो समूचा इलाका प्रभावित होगा। ऐसे में बच्चों को घरो में रखना आवश्यक है।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन