नाबालिक के साथ दरिंदों ने किया मुंह काला, सिगरेट से पीड़िता के शरीर को जगह-जगह जलाया

गोरखपुर (बी एन तिवारी): गोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का बलात्कार करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने 17 वर्षीय लड़की के साथ बेरहमी से मुंह काला किया। साथ ही सिगरेट से पीड़िता की शरीर पर कई जगह जला दिया। जानकारी के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के माफी चौराहे पर मजदुर किराए के मकान में रहता है।


बीती रात आठ बजे बगल गांव धौसहर निवासी अर्जुन अपने एक अज्ञात साथी के साथ पंहुच कर मजदुर की लड़की को बाइक से उठा ले गया। पीड़िता को ले जाकर दोनो युवकों ने बेरहमी से मुंह काला किया। साथ ही सिगरेट से उसके शरीर पर कई जगह जला दिया। पीड़ित लड़की अर्धनग्न अवस्था मे बदहोश स्थिति में पड़ी तड़पती रही।


सूत्रों का कहना है किउसके परिजन यहां एक इट भट्ठे पर काम करते थे।लड़की की हालात देख कर सभी लोग दंग रह गए ।इस घटना से क्षेत्र के लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। लड़की की माँ को जब सुबह किसी ने बताया कि तुम्हारी बेटी सम्मय स्थान के पीछे पड़ी हुई है। सूचना पाकर उसकी माँ वहां पहुची तो लड़की ने माँ को आप बीती सुनाई।लड़की की माँ किसी तरह लड़की को लेकर घर आई और 112 नम्बर को फोन कर घटना की सूचना दिया।


सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची और पीड़िता और उसके परिजन को लेकर सीएचसी गोला गयी। जहां चिकित्सक ने स्थित नाजुक देख पीड़िता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की माँ द्वारा गोला थाने पर लिखित तहरीर दी गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गोला हेमेंद्र पांडेय का कहना है कि पीड़िता के परिजन द्वारा लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। दुराचारी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गयी है। शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

शहीद कोरोना योद्धाओं को एनएचएम संघ के आव्हान पर कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि