मारपीट कर बेहोश कर देने वाले वांछित 03 अभियुक्तो को गुरुबक्शगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
सन्दीप मिश्रा रायबरेली । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित 03 अभियुक्तों सुभाष पुत्र दसऊ , शिवबरन पुत्र शीतलदीन उर्फ शीतला प्रसाद व राहुल पुत्र स्व0 बिन्दादीन निवासीगण ग्राम सराय दिगोसा थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर सुल्तानपुरखेडा तिराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह थाना गुरुबक्शगंज , उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह थाना गुरुबक्शगंज , आरक्षी सुमित कुमार थाना गुरुबक्शगंज , रि0 आरक्षी प्रशान्त कुमार थाना गुरुबक्शगंज , महिला आरक्षी नेहारानी थाना गुरुबक्शगंज , महिला आरक्षी ज्योति थाना गुरुबक्शगंज का सराहनीय कार्य रहा है ।