भारत छोड़ो आंदोलन "अगस्त क्रांति" की वर्षगांठ पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्मारक मुंशीगंज मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम
सन्दीप मिश्रा रायबरेली 9अगस्त,भारत छोड़ो आंदोलन जिसे "अगस्त क्रांति"के नाम से भी जाना जाता है आज ही के दिन नौ अगस्त 1942 मे शुरू हुआ था, इस आंदोलन की वर्षगांठ मनाने के लिए जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद स्मारक मुंशीगंज मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजनो ने इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आहवान पर आज के ही दिन देश में अंग्रेजी शासन के विरुद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन ने पूरे देश में आज़ादी पाने का जो संघर्ष शुरू किया उसका फल 15 अगस्त 1947 को आज़ादी के रूप में हम सबको मिला, श्री तिवारी ने कहा कि आज हम स्वतंत्र है तो ये उन शहीदों का ऋण हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर इस देश को स्वतंत्र कराया, उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन देश की आज़ादी के लिए एक निर्णायक मोड़ था जिसमें जात-धर्म से ऊपर उठ कर पूरे हिन्दोस्तान को एक झंडे के नीचे लाकर स्वतंत्रता मिलने तक संघर्ष जारी रखने की प्रेरणा दी उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता महताब आलम ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने युसूफ मेहर अली के नारे"भारत छोड़ो"को मंज़ूरी देकर इस आंदोलन की शुरुआत की
श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष वी.के.शुक्ल,विजयशंकर अग्निहोत्री,निर्मल शुक्ल,महताब आलम,निशीकांत सिंह चौहान, राजकुमार दिक्षित,धर्मेंद्रपाल सिंह, धीरज श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी,कल्याण श्रीवास्तव, आयुष द्विवेदी,विरेन्द्र यादव,आर.के.सिंह,घनश्याम शुक्ल,शिवानंद मॉर्या,अमीन पठान,सुनील,विक्रम सिंह,चन्द्र प्रकाश तिवारी, अखिलेश मिश्र,राशिद अंसारी, मो.आरिफ, राजेश पासी,फहद हसन,उज्जवल श्रीवास्तव, अर्पित सोनकर,संजय तिवारी, रेहान खान, युवराज ठाकुर, नितिन वर्मा, सौरभ शर्मा, शुभम साहू आदि उपस्थित रहे