बकरीद के दृष्टिगत भ्रमण व निरीक्षण
* *लखीमपुर-खीरी में आज दिनांक 01.08.20 को बकरीद के त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा शहर लखीमपुर, कस्बा खीरी सहित जनपद के विभिन्न ईदगाहो एवं मस्जिदो का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत त्योहार को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया।
साथ ही यह भी सुनिश्चित कारया गया कि किसी भी ईदगाह या मस्जिद में सामूहिक रुप से नमाज न अदा करके सभी लोग अपने-अपने घरो में ही नमाज पढे, नमाज के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो, खुले स्थान पर कुर्बानी न की जाये।*