ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान, जग में अनोखा एक जहान

____ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान______


ऐसा मेरा देश हिन्दुस्तान, जग में अनोखा एक जहान।


साथ बजे मंदिर में घंटी जहाँ, और मस्जिद में हो अजान।।


 


हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, कहते सब हैं भाई भाई।


मिल कर मनाते ईद और होली, कोई कहे अल्लाह कोई साईं।।


 


कोई पढ़े गीता, कोई कुरान, देश पे सब हो जाएं कुर्बान।


देश की रक्षा की खातिर, दी शूरवीरों ने अपनी जान।।


 


कितने वीरों ने खून बहाया, तब ये आजादी पाई है, सहेज के रखेंगे आजादी को।


हमनें कीमत बड़ी चुकाई है।।


 


डॉ नीतू शुक्ला (प्र०अ०) मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर प्रथम ब्लॉक-सिकंदरपुर-कर्ण, जनपद- उन्नाव


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन