विधान सभा क्षेत्रों की बूथ कमेटियों के गठन के सम्बन्ध में सपा कार्यालय में बैठक सम्पन्न

सन्दीप मिश्रा रायबरेली । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देशानुसार जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में विधान सभा क्षेत्रों की बूथ कमेटियों के गठन के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। आज की बैठक में विधान सभा क्षेत्र बछरावां, सदर व सरेनी क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे।


बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ई. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों की संख्या को सुविधाजनक सेक्टरों में विभाजित कर सूची तैयार की जायेगी। प्रत्येक सेक्टर में प्रभावशाली एवं पार्टी समर्पित कार्यकर्ता को सेक्टर प्रभारी बनाया जायेगा।


सेक्टर प्रभारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ कमेटियों का गठन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामलाल अकेला, नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मो0 इलियास, ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख मिश्रीलाल चैधरी, मो0 शमशाद, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, शिवशंकर चैधरी, इल्तिफाज हुसैन, शिव बहादुर फौजी, डा0 दिनेश पाल, हरिकिशन फौजी, राज बहादुर यादव, विनय यादव, रज्जन यादव, जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल पासवान, ग्राम प्रधान मो0 मतीन, पूर्व जिला महासचिव मो0 अरशद खान, जितेन्द्र मौर्य, ग्राम प्रधान थान बहादुर यादव, रंजीत यादव, मो0 सलीम आदि लोग उपस्थित रहे।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन