सड़क पर शीशम का पेड़ गिरने से ठप हुआ आवागमन
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, महराजगंज । सड़क पर गिरा शीशम का सूखा पेड़ राहगीरों के लिए यमराज साबित हो रहा है। जिसके चलते राहगीरों को घंटो सड़क पर खड़े रहना पड़ा। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज मऊ मार्ग पर स्थित खेरवा गांव के समीप एक सूखा शीशम का पेड़ बीती रात को आई तेज हवाओं व बारिश की वजह से झुक गया जिसकी टहनियां मार्ग से टकरा रही हैं।
पेड़ के झुकने की वजह से आधे मार्ग का आवागमन भी ठप हो गया है वही पेड़ के झुकने की वजह से किसी भी समय राहगीरों के साथ घटना घटित हो सकती है। बातचीत के दौरान एक ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात को आई तेज हवा व बारिश के कारण ही यह पेड़ सड़क पर झुक गया जिसकी वजह से राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है तथा 12 घण्टे से अधिक हो जाने के बावजूद अभी तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी यंहा पर आया ही नही है।
मामले में जब वन विभाग के एक कर्मचारी से बात हुई तो उन्होंने बताया की मुझे पेड़ के सम्बंध ऐसी कोई सूचना नही मिल पाई है आपके माध्यम से ही मुझे इसकी जानकारी हुई है। जल्द ही पेड़ को कटवाकर मार्ग को साफ करवाया जाएगा।