सावन में शिव भक्तों के लिए डाकघर लाया है सौगात
जिले के प्रमुख डाकघरों में गंगोत्री का गंगाजल रहेगा उपलब्ध
रायबरेली। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा और जलाभिषेक का सदैव विशेष महत्व रहा है,अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव का श्रावण मास में जलाभिषेक कर अपना जीवन धन्य करें और इस जलाभिषेक का महत्व तब और भी बढ़ जाता है जब वह मां गंगा का अमृत स्वरूप निर्मल जल हो। परंतु इस बार वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से ना तो गंगा स्नान संभव हो पा रहा है और ना ही मां गंगा का जल अर्जित कर पाना ।
ऐसे में डाक विभाग की एक अनूठी पहल शिव भक्तों के लिए वरदान बनकर साबित हुई है। प्रधान डाकघर रायबरेली ,लालगंज तथा अन्य 18 डाकघरों में जैसे कि बछरावां तिलोई सलोन हरचंदपुर खीरों इत्यादि में डाक विभाग मात्र ₹30 में 250 ml गंगोत्री गंगाजल उपलब्ध करा रहा है ।
इस विशेष सुविधा पर डाक अधीक्षक रायबरेली रायबरेली मंडल श्री सुनील कुमार सक्सेना ने यह सूचित किया कि श्रावण मास के दौरान डाकघरों में अब गंगाजल की बिक्री की शुरूआत कर दी गई है।
गंगाजल को लेने के लिए लोगों को दूर दराज के शहरों तक जाना पड़ता है और पहले से स्टोर करके रखना होता है। जबकि अब विशेष पूजा अनुष्ठान आदि के कार्यो के दौरान किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी और डाकघर के जरिए प्राप्त हो जाएगा। गंगाजल प्राप्त करने के लिए आम लोगों को डाकघर तक जाना होगा और यहां पर 30 रुपए देकर उन्हें 250 मिली लीटर की बोतल दी जाएगी।
यह धार्मिक कार्यो में अधिक प्रयोग होने के चलते इसे सुनिश्चित प्लेटफार्म दिया गया है। उनके द्वारा या भी जानकारी दे गई की भारतीय डाक विभाग कि आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in व आधिकारिक एप पर उपलब्ध कोविड सर्विस रिक्वेस्ट पोर्टल पर दिए गए "other request option " से भी गंगाजल की बोतलें अपने निज निवास पर मंगवाई जा सकती हैं परंतु इस सुविधा के लिए आपको कम से कम तीन बोतलों का आग्रह करना होगा।