रायबरेली के गुरुबख्शगंज में आम तोडने को लेकर दो समुदायों में खूनी संघर्ष,पुलिस बल तैनात
सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली। थाना गुरबख्श गंज के अंतर्गत ग्राम पूरे डिहुरा मजरे पोरई में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छोटी सी घटना ने बड़ा रूप धारण कर लिया। सूत्रों के अनुसार अल्पसंख्यक वर्ग का एक व्यक्ति यादव के आमों को तोड़ रहा था । जब उसे मना किया तो अल्पसंख्यक वर्ग का आदमी उसे मारने पीटने लगे।
देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी और यह छोटी सी घटना दो समुदायों की हिंसा में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं बताते चलें कि यादव वर्ग के लोग जब थोड़े थे तो उस पर अल्पसंख्यक बाहुल्य लोगों ने ईट, पत्थर ,डंडा इत्यादि से प्राणघातक हमला किया ।जिसमें दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन का इलाज बथुआ सीएससी में कराया गया तथा कुछ लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया ।
जब से यह विवाद उत्पन्न हुआ है उसके पश्चात ही पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है तथा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी । अब देखना यह है कि आखिर इतनी छोटी घटना को बड़ी घटना का अंजाम किसने दिया क्या था उनका उद्देश्य जिससे इतनी बड़ी इंसा उत्पन्न हो गई कि लोग एक दूसरे को मारने में आमादा हो गए।