रायबरेली जनपद को लग गई है महामारी की नजर लगातार बढ़ते जा रहे हैं मरीज
सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली ।जनपद को शायद महामारी की बीमारी की नजर लग गई । यही कारण है कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।आज भी जनपद में 16 पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है। जिसमें पुलिस लाइन के 6 पुलिस कर्मी और 5 स्वास्थ्य कर्मी , डीह थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में 1 , इंदिरा नगर में 1 , खाली साहट में 1 , डलमऊ सीएचसी में 1 , भदोखर थानां क्षेत्र के बराडीह में 1 ।
कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुची 216 गई है बताते चलें कि कल पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव 4 शहर कोतवाली क्षेत्र के खाली सहाट ,छोटा घोसियाना,जिला अस्पताल कॉलोनी, प्रकाश नगर,पांचवा जगतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है ।
कोरोना पॉजीटिव मरीज अब तक जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके है लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग मचा हड़कंप।