राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक , श्रमिक की मौत
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, ऊंचाहार । राजमार्ग पर किनारे खड़े ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया | जिससे ट्रक पर सवार एक श्रमिक की मौत हो गयी है | घटना लखनऊ - प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के गाँव पूरे मानी के पास की है | गुरुवार की रात करीब एक बजे गाँव के करीब राजमार्ग के किनारे एक ट्रक खराब हो गया था |
खराब ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा हुआ था | करीब ढाई बजे एक ट्रक लखनऊ की ओर से ऊंचाहार आ रहा था | आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दिया | जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | और उसमे सवार श्रमिक अखिलेश कुमार पुत्र नीरज कुमार 21 निवासी मदारीगंज गंभीर रूप से घायल हो गया |
उसके बाद उसके साथियों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | जिला अस्पताल मे चिकित्सको ने घायल को मृत घोषित कर दिया | कोतवाली मे मृतक के मामा हरिश्चंद निवासी गाँव मदारीगंज ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है |