राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकराया ट्रक , श्रमिक की मौत

सन्दीप मिश्रा रायबरेली, ऊंचाहार । राजमार्ग पर किनारे खड़े ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया | जिससे ट्रक पर सवार एक श्रमिक की मौत हो गयी है | घटना लखनऊ - प्रयागराज राजमार्ग पर क्षेत्र के गाँव पूरे मानी के पास की है | गुरुवार की रात करीब एक बजे गाँव के करीब राजमार्ग के किनारे एक ट्रक खराब हो गया था |


खराब ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा हुआ था | करीब ढाई बजे एक ट्रक लखनऊ की ओर से ऊंचाहार आ रहा था | आ रहे ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दिया | जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | और उसमे सवार श्रमिक अखिलेश कुमार पुत्र नीरज कुमार 21 निवासी मदारीगंज गंभीर रूप से घायल हो गया |


उसके बाद उसके साथियों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | जिला अस्पताल मे चिकित्सको ने घायल को मृत घोषित कर दिया | कोतवाली मे मृतक के मामा हरिश्चंद निवासी गाँव मदारीगंज ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है |


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन