पालिका परिषद रायबरेली के वार्ड न० 9 में जल भराव सम्बधित समस्याओ को लेकर भाजपा नेताओं ने दिया ज्ञापन
सन्दीप मिश्रा रायबरेली। आज नगर पालिका परिषद रायबरेली के वार्ड न० 9 गुरु नानक नगर वोर्ड में जल भराव, टूटी नालियाँ व सीवर सम्बधित समस्याओ को लेकर भाजपा नगर मंत्री नवजीत सिंह सलूजा के नेतृत्व में नगर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली को ज्ञापन सौपा गया
जिसमे नगर मंत्री सलूजा जी ने कहा कि वर्तमान सभासद वर्ग विषेश से आते है जिस करण से वर्ग विषेश को छोड़कर अन्य सभी वर्गो के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य किया जाता है जिसके कारण से वार्ड में आपसी मतभेद बढ़ता जा रहा है किसी प्रकार का कोई काम नही हो रहा है जिससे वार्ड के आम जनमानस को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौक़े पे भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी नामित सभासद विश्व प्रकाश पाठक , धर्मेन्द् सोनकेर, ज़िला मंत्री प्रखर चौरसिया , नगर मंत्री विशाल सिंह , रिशु फागवानी , विमल फागवानी , मनीष चंदानी , फ़तहदीप सिंह , अमन गांधी , अंकित जयसवाल ,आदि लोग उपस्तिथ रहे ।