ओ एल एक्स में गाड़ी बेचने के नाम पर सोशल मीडिया पर सेना का पहचान पत्र दिखाकर महिला से हुई ठगी

 सन्दीप मिश्रा रायबरेली । ओ- लोक्स में अगर आपको चीज खरीद रहे हैं तो पहले उसकी तहकीकात पूरी तरह से कर ले। क्योंकि एक महिला के साथ ओ- लेक्स के माध्यम से गाड़ी बेचने को लेकर ठगी की गई है ।


शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किरण शुक्ला नाम की महिला ने ओ एल एक्स पर एक एक्टिवा गाड़ी रिफिल होने की डिटेल देखने के बाद गाड़ी बेचने वाले से बात की और उसके अकाउंट में एडवांस रकम डलवा दी। जालसाज इतना शातिर था कि उसने गाड़ी को पैक करते हुए फोटो बनाकर महिला के मोबाइल पर डाली और उससे डिलीवरी के पहले पूरी रकम ट्रांसफर करने की बात कही ।इस पर महिला ने पूरी रकम उसके अकाउंट में गूगल पर के माध्यम से ट्रांसफर कर दी।


खुद को एयर फोर्स का जवान बताने वाले ने महिला को गाड़ी नहीं दी और ₹11000 अतिरिक्त रकम मांगने लगा जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की। जबकि गाड़ी बेचने वाले के बारे में जब महिला और उसके पति ने तहकीकात की तो पता चला कि गाड़ी गाड़ी किसी मौर्या के नाम हैं जबकि गाड़ी की डील तेजभान नामक एयरफोर्स में तैनात बताने वाले व्यक्ति से हुई थी।


इस सबके बीच अब एक सीख यह मिलती है कि जरूरी नहीं कि ओ लेक्स पर जो भी सामान बेच रहा है वह सही ही हो।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन