मन्दिर तोड़कर शौचालय का निर्माण कराये जाने से ग्रामीणों मे आक्रोश
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, लालगंज । मंदिर तोड़कर उस जगह पर शौचालय बनवाए जाने की बात से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है । ग्रामीणों ने मामले की शिकायत लालगंज कोतवाली पुलिस से करने की बात कही है । मामला लालगंज विकास खंड के जगतपुर विचकौरा गांव का है जहां के ग्रामीणों ने बताया कि आबादी की जमीन पर लगभग 10 वर्ष पहले चबूतरा बनाकर उसमें मूर्तियां रखते हुए मंदिर का रूप दिया गया था ।
जिसे ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने सामुदायिक शौचालय बनवाने के लिए उसे तोड़वा दिया है । मंदिर के नाम पर बने चबूतरे को तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय कहीं दूसरी जगह भी बनवाया जा सकता था इसके लिए मंदिर तोड़ने की क्या जरूरत थी ।
ग्रामीणों ने कहा कि वह अब सामूहिक रूप से मामले का शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देंगे । इस बाबत प्रधान महेश का कहना है कि वहां पर केवल चबूतरा बना था कोई मूर्ति नहीं थी ।