महत्वपूर्ण कासगंज मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग भी है कई वर्षों से खस्ताहाल, जिम्मेदार सुध लेने को नहीं है तैयार
आदिकाल संवाद ,कासगंज । जनपद मुख्यालय कासगंज से अमांपुर सिढ़पुरा मार्ग का हाल बेहाल है । यह मार्ग विगत कई वर्षों से सरकारी उपेक्षा का शिकार है । उक्त महत्वपूर्ण मार्ग पर डिग्री कॉलेज आदि महत्वपूर्ण संस्थान एवं गल्ला मंडी स्थिति है एवम रोजाना कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को खस्ताहाल मार्ग पर गढ्डों में गिरकर चोट चपेट का सामना करना पड़ता है ,एवम गल्ला मंडी जाने वाले किसानों के ट्रैक्टर ,बैलगाड़ी आदि को भी मार्ग पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा सरकार एवम जनप्रतिनिधियों से मार्ग को बनवाने का कई बार विभिन्न माध्यमों से अनुरोध किया गया है ,परंतु किसी के द्वारा भी जनता की समस्याओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव पिछले वर्ष ही सरकार को भेज दिया गया है ।
परन्तु सरकार के द्वारा आजतक वह प्रस्ताव पास नही हो सका है।
चुनाव पास आते ही बड़े बड़े दावे और वादे करने वाले कोई भी नेता या सरकार के प्रतिनिधि इस समस्या से रूबरू होने को तैयार नही हैं जो कि बहुत ही दुखद है एवं सरकार व प्रशासन से जनता का विश्वास तोड़ने वाला है। भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विश्वास वाली बात झूठी साबित हो रही है ।