मारपीट कर हत्या कर देने वाले आरोपी को भदोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सन्दीप मिश्रा रायबरेली । मो0 जमील पुत्र स्व0 मो0 हनीफ निवासी ग्राम बन्दरामऊ थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ने 30 जून को थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया कि मैं व मेरा साथी मो0 मुस्ताक के साथ पुलिस आफिस में तहरीर देने हेतु आया था वापस जाते समय रास्ते में पनिहा नाला जगदीशपुर के पास अभियुक्तगण संदीप यादव , दीपू यादव पुत्रगण गुरू प्रसाद , गुरू प्रसाद पुत्र स्व0 रामप्यारे , अशोक पुत्र बहादुर , रामकुमार उर्फ मटरु पुत्र सुखई लोध समस्त निवासीगण ग्राम बन्दरामऊ पोस्ट राही थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली और दिनेश पुत्र स्व0 राम देव निवासी कचौदा मोहिद्दीनपुर थाना भदोखर रायबरेली ने एक राय होकर होकर पुरानी रंजिश (जो कि मुख्य अभियुक्त संदीप बर्तमान प्रधान के खिलाफ मृतक द्वारा विकास कार्यों में अनियमितता व भृष्टाचार की शिकायत सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से की जाती थी) को लेकर वादी व उसके साथी मो0 मुस्ताक के साथ लाठी डन्डों से मारपीट की ।
मारपीट के दौरान मो0 मुस्ताक को गंभीर चोटों आयी जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं0- 244/20,धारा-147/149/302/323/506/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना भदोखर रायबरेली पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गुरूप्रसाद पुत्र रामप्यारे निवासी पूरे ब्राम्हण मजरे बन्दरामऊ थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर भुएमऊ गेस्ट हाउस के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
जिनकी निशानदेही पर आला कत्ल 01 डंडा व 01 केबिल का तार बरामद कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना भदोखर प्रभारी निरीक्षक रामाशीष उपाध्याय , मुख्य आरक्षी अनिल कुमार दीक्षित , आरक्षी बृजेश कुमार यादव , आरक्षी शिवम भारद्वाज थाना भदोखर का सराहनीय कार्य रहा है ।