कमरे में बंद कर महिला व बच्चों की मारपीट में दर्ज हुआ मुकदमा
सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा गांव में एक महिला व बच्चों को कमरे में बंद कर मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में थुलवासा निवासी उबैदुर रहमान पुत्र बिस्मिल्लाह खां ने बताया कि मंगलवार को पड़ोसी क़े मकान से ईट पत्थर घर में फेंके गए जिसकी शिकायत करने उसकी पत्नी प्रतिपक्षी शफीकुर रहमान पुत्र बिस्मिल्लाह खां क़े घर गयी जहां उसके बच्चों को कमरे में बंद कर पत्नी को लाठी डंडो से मारा पीटा गया।
प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया क़ी तहरीर पर चोटिल महिला का मेडिकल करा शफीकुर रहमान, शारू उर्फ जीशान , शैफ उर्फ फैजान, जैद पुत्रगण शफीकुर रहमान , निंदा उर्फ हैरा पुत्री शफीकुररहमान व गुड़िया उर्फ फरजाना पत्नी शफीकुर रहमान क़े विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
घटना क़ी जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।