हल्की बारिश हुई नहीं की रायबरेली शहर में हो गया पानी पानी
सन्दीप मिश्रा, उत्तर प्रदेश । कभी भी वीआईपी जिले के नाम से लोग जिस जिले को जानते थे आज वही रायबरेली जनपद बरसात के मौसम में जलभराव के लिए अपनी पहचान बनाता जा रहा है क्योंकि शहर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं है जहां पर हल्की सी बारिश होने पर भी पानी सड़कों पर और घरों में ना पहुंचता हो शहर के नया पुरवा शक्तिनगर में तो जलभराव की समस्या जैसे एक आफत के रूप में आती है लोगों को घुटनों तक पानी में चलने पर मजबूर होना पड़ता है और यह हाल तब है जब महामारी की चपेट में पूरा विश्व है और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
लेकिन बरसात के कारण नालों का पानी गंदगी के साथ लोगों के घरों में घुस रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि तमाम नालों को पाटकर लोगों ने अपने आवास और प्रतिष्ठान बना लिए हैं और जिस जगह पर नाले बने भी हैं वहां महीनों से सफाई ना होने के कारण पानी निकल ही नहीं पाता है एक तरफ जलभराव की समस्या लोगों को बेहाल किए हुए हैं तो वहीं मौसम विभाग भी लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त कर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है।