गांव के ही एक दरिंदे ने पांच साल की बालिका से किया दुष्कर्म
सन्दीप मिश्रा, रायबरेली।
नसीराबाद में शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक गांव में एक पांच वर्षीय अबोध बालिका अपने घर के दरवाजे खेल रही थी ।
तभी वहां गांव का ही युवक लव कुश पुत्र राम स्वरूप पहुंचा और सन्नाटा देख बालिका को अपने घर उठा ले गया उसके घर में भी कोई नहीं था सब खेत पर थे जिसका फायदा उठा कर युवक ने बालिका से कुकर्म किया और फरार हो गए बाद में बालिका किसी तरह ख़ून में लथपथ अपने घर पहुंची तो उसके माता-पिता उसे लेकर थाने पहुंचे फिर उसे सीएचसी नसीराबाद पहुंचाया गया बाद में पुलिस ने बालिका की मां की तहरीर पर आरोपी युवक लव कुश पुत्र राम स्वरूप के खिलाफ यह मामला अपराध संख्या 201/20 धारा 377,5/6 पास्को एक्ट के तहत दर्ज कर लिया मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी युवक के घर में दबिश दी लेकिन आरोपी फरार था। मामले की विवेचना थाना प्रभारी नसीराबाद रवींद्र कुमार सोनकर को सौंपी गई है ।
थाना प्रभारी रवींद्र सोनकर का कहना था कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना है, आरोपी युवक बहुत जल्द गिरफ्तार होगा।