डलमऊ में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव

सन्दीप मिश्रा ,रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के  पूरे भवानीदीन  मजरे कुरौली दमां गांव में शुक्रवार को  एक युवती का शव  संदिग्ध  स्थित में  घर के  अंदर कमरे की छत के  कुंडे से  गले में दुपट्टा बांधकर लटकता पाए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


  डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे भवानी दीन मजरे कुरौली दमा ग्राम निवासी वाजिद अली  की 18 वर्षीय पुत्री फैमिदा बानो का शव शुक्रवार को अपने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की छत की कुंडे से गले में दुपट्टा के सहारे लटकता हुआ पाया गया।


वाजिद अली ने बताया कि नई मोटरसाइकिल खरीदने मुराई बाग गया था और वापस आकर देखा तो पुत्री फेमीदा बानो फांसी से लटकी हुई पाई गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन