दबंगों को गांव में चढ़ाई करना पड़ा भारी
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, सरेनी । क्षेत्र के डिघिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 4 से 5 लोग बोलेरो में सवार होकर बसंत यादव को मारने के लिए पहुंचे प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब गांव के लोगो को पता चला कि सभी दबंग लोगों के असलहे और लाठी डंडे से लैस है और। मराने के लिए आए हुए हैं
तभी गांव के सभी लोगों द्वारा दबंगों खदेड़ा गया फिर दबंग वहां से भागने में सफल रहे बताते चलें दबंग बोलेरो द्वारा क्रेसिग चौराहे पहुंचते पहुंचते गाड़ी की राफ्तर इतनी तेज थी कि चौराहे में नहर में घुसी तभी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने एक ब्याक्ती को पकड़ने में कामयाब हुई फिर 112 ने चौकि गेगासो को फोन किया गेगासो चौकी पुलिस अपने पुरे बल के साथ पहुंचे एक दबंग व्याक्ति जिसका नाम डब्बू सिंह है चौकी इंचार्ज द्वारा उसी को थाने ले जाया गया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया दबंग व्यक्ति पुलिस को भी गालियां दे रहा था कि मैं कानपुर का विकास दुबे की तरह हूं । मैं सभी पुलिस के लोगों को मार डालने का दम रखता हूं। दो लोग अभी फरार है जिसमें अमन सिंह, धीरज सिंह का नाम बताया जा रहा है ।