डाकघर में कैम्प लगाकर बन रहे आधार कार्ड और लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सन्दीप मिश्रा रायबरेली, महराजगंज। आधार कार्ड बनवाने के लिए उप डाकघर महराजगंज में आए दिन सैकड़ों की तादात में लोग उमड़ रहे हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का खुलकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोगों में कोविड-19 संक्रमण का खतरा रत्तीभर दिखाई नहीं दे रहा है। उधर इस मामले से यहां के अधिकारी भी वे खौफ होकर काम कर रहे हैं।
यहां पर तैनात उप डाकपाल माणिक चंद्र यादव से जब उमड़ी भीड़ के बारे में बात की गई तो उन्होंने टका सा जवाब दिया कि मैं काम करूं या ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराऊं। आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने जैसे कामों के लिए मुख्य रूप से महराजगंज के उप डाकघर में यह काम होता है।
इसके लिए सरवर के काम करने पर पूरे दिन सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठे हो जाते हैं और अपना नंबर पहले आने के लिए प्राय: धक्का-मुक्की किया करते हैं। इस बारे में आज देखा गया कि उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी । सीधे उप डाकपाल माणिक चंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि वे यहां काम करें या ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं।
उनका कहना है कि इस बाबत वह कोतवाली महराजगंज को लिखित सूचित कर चुके हैं और कोतवाली पुलिस द्वारा कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए फोर्स भेजी गई है। अब रोज-रोज क्यों पुलिस को बुलाऊं। जब लोगों को अपनी जान की परवाह खुद नहीं है तो वे क्या कर सकते हैं। इसी क्रम में आधार कार्ड बनाने वाले सूरज कुमार क्लर्क से बात की गई तो उनका जवाब और ही अलग था । उनका कहना था कि आधार कार्ड बनवाने का कार्य स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के अलावा बछरावां और शिवगढ़ उप डाकघरों में भी होता है। लेकिन कोई अपना काम नहीं कर रहा है। तो सारी भीड़ यहां ही इकट्ठा हो जाती है। जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है ।
मामले में जब कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब जब डाकघर से फोर्स मांगी जाती है। उन्हें तुरंत उपलब्ध करा दिया जाता है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि भीड़ उमड़ने के संबंध में उन्हें अपने मुख्यालय के अधिकारियों को भी पत्र लिखना चाहिये । वैसे पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है ।