"चीता भी पीता है" की तर्ज पर 2019 बैच के कई सिपाही लगा रहे खाकी पर दाग"
वरिष्ठ संवाददाता सुमित शर्मा बरेली बरेली । शहर की स्टेशन चौकी की चीता पर तैनात एक सिपाही ठेले वालों से हजार हजार रुपए महीने की उगाही कर रहा है।पैसे न देने वालों से सिपाही गाली - गलौज करता है । उन्हें जेल भेजने और ठेला पलटने की धमकी देता है ।
सिपाही कुछ समय पहले ही चीता पर तैनात हुआ है । इसके अलावा शहर की अयूब खां पुलिस चौकी के सिपाही ने भी एक युवक के जरिए ठेले और फड़ वालों से पैसे की डिमांड रखी है । पुलिस एक बार फिर अपने पुराने ढरें पर लौट आई है ।
सड़क पर गरीब ठेले और फड़ वालों को डरा धमका कर उनसे प्रति माह हजार रुपए की डिमांड की जा रही है । इस मामले में सबसे ज्याद नर्क स्टेशन पुलिस चौकी पर तैनात एक नए सिपाही ने कर रहा रखा है ।
चीता पर तैनात यह सिपाही ठेले और फड़वालों से हजार रुपए माह की वसूली कर रहा है । ठेले और फड़ वाले गरीबी का हवाला देकर पैसे देने सेइंकार करते हैं , तो सिपाही फड़ और ठेले हटवाने की धमकी देकर गाली गलौज तक करता है ।चीता में तेल और अधिकारियों की बेगार के लिए उगाही एक ठेले वाले की ओर से एक युवक ने सिपाही को कॉल की ।
युवक ने अपने रसूख का हवाला देते हुए परिचित ठेले से उगाही न करने की बात कही । जिसके बाद सिपाही ने बताया कि वह अपने लिए नहीं सरकारी चीता में तेल भरवाने और अपने अधिकारियों की बेगार के लिए उगाही करता है।इसके साथ ही उसने अपनी सैलरी से खर्च पूरे न होने की भी बात कही । जिसके बाद युवक ने फोन काट दिखा । 2019 बैच के कईसिपाही लगा रहे खाकीपर दाग वैसे तो पुलिस विभाग में लगातार भर्ती होती ही रहती है । शहर में 2016 बैच के सिपाहियों के बाद अब 2019 बैच के कई सिपाही खाकी को दागगार कर रहे हैं ।
उगाही करने के साथ - साथ सिपाही लोगों से खाकी के नशे में तू - तड़ाक और गाली - गलौज से बातचीत करते हैं । जिसको लेकर सिपाहियों को आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है ।