बिजली विभाग कि मेहरबानी कनेक्शन काटने के 1 माह बाद भी 5000 का बिल, 8 साल बाद 161000 का बिल,शिकायत के बाद 16000 का बिल , परेशान बुजुर्ग

सन्दीप मिश्रा उत्तर प्रदेश । रायबरेली जनपद में विद्युत वितरण खंड प्रथम सुपर मार्केट कार्यालय में बाबू द्वारा मानसिक उत्पीड़न करने की शिकायत 70 वर्षीय कृष्ण कमल तिवारी ने जिला अधिकारी से दर्ज कराई है । जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में श्री तिवारी ने कहा है कि रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित उसके पुराने मकान में एक दुकान 8- 10 सालों से खाली पड़ी हुई है और दुकान बंद भी है । जिससे उसने अक्टूबर 2019 में किराए पर देकर नवंबर 2019 में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया तो विद्युत विभाग द्वारा बिल बकाया की बात कही और 1 लाख 61 हजार का बिल जमा करने को कहा ।


जिसके विरुद्ध प्रार्थी ने 17-1-2020 को एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को दिया। कि 10 वर्षों से विद्युत उपभोग नहीं होने व कनेक्शन कटा होने के कारण विद्युत बिल समाप्त कर नया कनेक्शन प्रदान किया जाये। प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर विद्युत विभाग ने कमेटी बनाकर जांच भी करवाई थी। जिसमें सत्यता सामने आई कि 8- 10 वर्षों से दुकान बंद है तथा उसका पुराना बिजली कनेक्शन भी 9 वर्ष पूर्व ही विभाग द्वारा काटा जा चुका है । जिस पर उपखंड अधिकारी प्रथम मधुबन रायबरेली द्वारा कमेटी रिपोर्ट में विद्युत विच्छेदन तिथि 31/ 12/ 2011 निर्धारित कर उसे अधिशासी अभियंता कार्यालय डाक द्वारा फरवरी 2020 में भेज की गई ।


पीड़ित के अनुसार जो बाबू कृष्ण कुमार ने विभागीय स्तर से प्राप्त कर लिया । पत्र में लिखा है कि बाबू कृष्ण कुमार को पी डी करने हेतु कमेटी रिपोर्ट के आधार पर अंतिम बिल बनाने का ईमानदारी से कार्य करना था । किंतु उक्त बाबू प्रार्थी को फरवरी 2020 से लगातार कार्यालय के चक्कर कटवाता रहा और बहानेबाजी भी की। यही नहीं जून 2020 में 16645 का बिल बना कर दे दिया जो कमेटी रिपोर्ट के अनुसार सही नहीं है । उन्होंने बताया है कि मनमानी और गलत तरीके से बनाया गया बिल है जिसे प्रयास करके प्रार्थी ने पुराना बिल निकलवाया । जिसमें जुलाई 2012 में 5467 रुपए का बकाया दिखाया है। जबकि कनेक्शन दिसंबर 2011 में ही काटा जा चुका था । प्रार्थी के अनुसार जब कनेक्शन दिसंबर 2011 में काटा जा चुका था तो फिर जुलाई 2012 में 5667 रुपए का बिल कैसे बन गया। इसी से विभाग की मनमानी पता चलती है। श्री तिवारी ने उनका सही बिल बनवाने कि गुहार जिलाधिकारी लगाई है। जिससे कि उसके ऊपर बना हुआ मानसिक तनाव दूर हो सके।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन