अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागेंद्र हुए सेवानिवृत्त ,बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी डॉ नागेंद्र की कार्यशैली को सराहा
रायबरेली। जनपद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ नागेंद्र प्रसाद जिन्होंने अपनी कार्यशैली से जनपद में अलग छवि बनाई थी, आज सेवानिवृत्त हो गए। सीएमओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी एवं अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाओं का एक लंबा क्रम चला.।
जनपद में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी शर्मा ने डॉ नागेंद्र की कार्यशैली को सराहा एवं कोविड-19 के दौरान भी उनके किए गए कार्यों को प्रशंसनीय बताया। कार्यालय में बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।
इस मौके पर डॉ राधाकृष्णन, डा. पीके बैसवार, डॉ. जैसल, डॉ बीके चौहान, डॉक्टर अल्ताफ हुसैन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आरबीएससी के सहायक नोडल अधिकारी डॉ.मनीष प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदेश वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।