अखिल भारतीय रजक महासंघ तहसील मैहर में बैठक सपन्न

मैहर- अखिल भारतीय रजक महासंघ की मैहर के बदेरा में तहसील बैठक की गयी।बैठक उपस्थित अखिल भारतीय रजक महासंघ के कार्य. प्रदेशाध्यक्ष अशोक रजक जी, प्रदेश महामंत्री श्री भुवनेश्वर रजक, प्रचार प्रसारक श्री संजय बाबू रजक जी रहे।


बैठक मे मध्यप्रदेश सरकार से रजक समाज को पूरे जिलों में हरिजन श्रेणी मे करने की मांग को लेकर पूरे समाज को संगठित होने की बात रखी गयी। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रजक समाज हरिजन मे है उपचुनाव के मद्देनजर बांकी जिलों में भी रजक समाज को हरिजन मे करने की सरकार से लड़ाई कर मांग मनमानी है।


सभी एकजुटता से बैठक मे सरकार के खिलाफ मोर्चा के लिये तैयार हुये। कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र रजक समाजसेवी बदेरा,प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र रजक हिलौन्धा, युवा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र भाई डियर, रीवा सभांग उपाध्यक्ष लष्मीकांत रजक सरपंच बरेठिया, युवा जिला प्रचार मंत्री निखिल रजक एवं सहयोगी कमलेश रजक, मिथिलेश रजक, मनीष , शिवम, अनिल, छोटेलाल, कोदूलाल, रामचरण, चन्द्रभान, कताहुर रजक, रमेश विष्णु, इत्यादि उपस्थित रहे। जय संत गाडगे जी महाराज।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन