*वांछित इनामी अभियुक्त विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर गिरफ्तार*

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेश से वांछिताइनामी अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानो पर दविशे दी गयी तथा अभियान के दौरान की गई चैकिंग में अभियुक्त तनवीर पुत्र जहाँगीर रबड़ी टोला कैथ के पेड़ के पास दादू कुआं थाना बारादरी जिला बरेली जो कि थाना वारादरी के मु 0 अ 0 सं 0 107/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था तथा जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी बरेली द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया को पुलिस मुड़भेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तारी के समय अभियुक्त तनवीर उपरोक्त ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर तमन्चे से फायरिंग की जिसके कब्जे से से तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा 315 बोर नाजायज बरामद किया गया है ।


जिसकाअपराधिक इतिहास 1- मु.अ.स. 648/19 धारा 386/323/307 IPC थाना वारादरी वरेली 2 - मु.अ.स . 107/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वारादरी बरेली 3- मु.अ.स. 665/20 धारा 307 IPC ( पुलिस.मुठभेड ) थाना वारादरी बरेली 4- मु.अ.स. 666/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि o थाना वारादरी बरेली गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शितान्शु शर्मा.एस आई राजेन्द्र सिंह सिरोही व कास्टेबल राहुल गोस्वामी विकाश कुमार रोहित शर्मा मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन