उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आशीष द्विवेदी के निर्देश पर बछरावां व सरेनी विधानसभा से विधायक रामनरेश रावत एवं धीरेंद्र सिंह को व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन
उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश संगठन के आवाहन व जिला इकाई अध्यक्ष आशीष द्विवेदी के निर्देश पर बछरावां व सरेनी विधानसभा से विधायक रामनरेश रावत एवं धीरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रेषित किया गया व मांग की गई कि प्रदेश की मंडी समितियों से मंडी शुल्क पुरतः समाप्त किये जाए।
व्यापारी नेता जितेंद्र सिंह ने कहा अथक व्यापारी संघर्ष के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा मंडी समितियों को समाप्त करने का आदेश गजट नोटिफिकेसशन द्वारा दिया गया किन्तु समिति परिसर राज्य सरकार के अधीन होने के कारण उ0प्र0 सरकार द्वारा व्यापारी हित मे निर्णय लिया जाना शेष है संगठन व व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायको को इस आशय के साथ मांग पत्र सौपा कि वे हमारी समस्या से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराते हुवे निराकरण कराएंगे।
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में एक ही दल की सरकार व प्रधानमंत्री जी का अनुकरण करने वाले प्रदेश मुखिया के राहते हुवे एक ही व्यापारिक समस्या पर दोनों सरकारों में विरोधाभास होना दुर्भाग्यपूर्ण है। व्यापारी पदाधिकारियो ने समस्या की गंभीरता से विधानसभा सदस्यों को अवगत कराते हुवे शीघ्र निवारण की मांग की जिसपर सरकार के दोनो प्रतिनिधियों ने मंडल को आश्वस्त किया व कहा कि आपकी समस्या से प्रदेश मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुवे निदान कराने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी, जय सिंह, मो. इरफान आदि व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे