टिड्डी दल की सूचना से मचा हडकंप
आदिकाल संवाददाता कानपुर / वैश्विक महामारी कोरोना ने जहाँ अभी हार नहीं मानी वही टिड्डी दल की सूचना से किसानों में हड़कंप मच गया है,जिलाधिकारी ने किसानों को आगह करते हुए कहाँ कि किसान थाली, बेला, कनस्तर व ढोल -नगाड़े लेकर अलर्ट रहें व अपनी फसल की निगरानी करते रहें जैसे ही दल दिखाई दे तुरंत तेज आवाज करके उसे भगाने की कोशिश करें जिन किसान के पास अपनी हाथ वाली बैटरी पेट्रोल वाली टैक्टर वाली स्प्रे मशीन है, वे क्लोरो पायरिफोस 20 प्रतिशत दवा व मशीन तैयार रखें जिस क्षेत्र में ज्यादा प्रकोप होगा वहा कृषि विभाग, आग बुझाने वाली मशीन व पावर स्प्रेयर से दल को मारने का प्रयास करेगा बाकी जगहों पर सहयोग हेतु बिल्हौर, शिवराज पुर, चौबेपुर, कल्यानपुर, घाटमपुर, ककवन,भीतर गाँव, बिना पतारा, सरसौल आदि जगहों पर जनपद मुख्यालय कण्ट्रोल रुम द्वारा मदद की जायेगी !
दल के हमले से पुलिस विभाग भी अपनी भूमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से संबंधित प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस स्टाॅफ के साथ निरंतर भ्रमण शील रहकर कृषकों को टिड्डी दल से फसलों के बचाव हेतु उपाय बता रहे हैं, और पुलिस फायर विग्रेड द्वारा भिन्न भिन्न स्थानो पर टिड्डी दल से बचाव हेतु पेस्टिसाइड कंट्रोल केमिकल दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है, कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में लोगों की मदद कर चुकी पुलिस को अब टिड्डी दल हमले में भी फ्रंट लाइन वारियर्स के रूप में देखकर जनता भय मुक्त कण्ठ से सराहना कर रही है!