*सदर कोतवाली की चौकी महेवागंज में पुलिस वालों का बोलबाला करते हैं अपनी मनमानी*
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली की चौकी महेवागंज मे वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर हो रही है धन उगाही मगर यह पता नहीं चल पा रहा है किस के सह पर हो रही है एक तरफ गाड़ी चालान काटने को कहते हैं दूसरी तरफ डराते धमकाते हैं और महंगा जुर्माना करने के लिए बोलते हैं
दूसरी तरफ कुछ पुलिस के कर्मचारी साइड में ले जाकर डराते धमकाते हैं उसके बाद अच्छे से पैसे वसूलते हैं और दूसरी तरफ पुलिस के अगर कोई मिलने वाला मिल जाता है भले वो मास्क नही लगाए हो हेलमेट न हो पैर में जूता हो या ना हो उससे अच्छी तरह से खड़े होकर बात चीत करते हुए फिर उसके लिए ना कोई चालान ना किसी प्रकार की कोई बात ऐसा ही देखने को मिल रहा है महेवागंज चौकी में नजारा और इससे पहले पैसे के लेनदेन के मामले में महेवागंज चौकी के सिपाही सुर्खियों में थे
कई बार कई अखबारों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई मगर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई अब वही रवैया चल रहा है वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर