रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना ,भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,हत्या के बाद बेखौफ गांव में रुका रहा हत्यारा भाई
सन्दीप मिश्रा/ लखनऊ। मोहनलालगंज के डेहवा में खेत पर सो रहे 65 वर्षीय किसान भभूति मौर्य की सगे बड़े भाई राम शंकर मौर्य ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खून से सने कपड़ो के साथ आरोपी वापस गांव पहुचा। और ग्रामीणो से भाई की हत्या किये जाने की बात कह कर लोगो से पुलिस को मौके पर बुलाने की बात कहने लगा।
जिसके बाद मृतक के परिजन खेतो की तरफ भागे जहां किसान मृत पड़ा था। मृतक के शरीर पर कई कुल्हाड़ी के जख्म थे। आस-पास खून बिखरा पड़ा था। पास में ही खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी थी। सूचना पाकर एसीपी संजीव सिन्हा व इंस्पेक्टर रफी आलम मौके पर पंहुचे और अरोपी को हिरासत में लेने के साथ शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे संजीव सिन्हा ने बताया आरोपी भाई से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
हत्या किए जाने का कोई पछतावा नही—–
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की हत्यारे को अपने भाई की हत्या किए जाने का कोई पछतावा नही था बेखौफ गांव में ही रुका रहा।और पुलिस को बुलाने की बात कहता रहा।
आरोपी
इसके पहले भी अपने ही अपनो का खून बहा चुके है—- मोहनलालगंज-निगोहा में इसके पहले भी अपने ही अपनो की हत्या कर अपनो का खून बहा क रिस्तो को तार तार कर चुके है ऐसी घटनाओं को लेकर अपनो से अपनो के बीच से विश्वास उठाता देखा गया।यही वजह है लोग आपस मे एक दूसरे पर विश्वास करना कम कर दिए है।