पुलिस कप्तान आवास के निकट धारदार हथियार से युवक पर हमला
मरणासन्न युवक ट्रामा सेन्टर रेफर,
दो पुलिस टीमे गठित कर शुरू हुई पड़ताल
बहराइच 25 जून। कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस कप्तान आवास से कुछ दूरी पर स्थित सी.के. लाॅन के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया।
क्षेत्रीय पुलिस द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भेजे गये युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की रात करीब 10 बजे नगर क्षेत्र के मोहल्ला सलारगंज निवासी रवि प्रताप सिंह पुत्र श्रीचन्द्र अपने कुछ साथियो के साथ पुलिस लाइन रोड स्थित सी.के. पैलेस के पास मौजूद था। दोस्तो के साथ आपसी बात-चीत के दौरान किसी बात को लेकर रवि व अन्य लोगो में विवाद होने लगा और देखते ही देखते उसके अन्य साथियो ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले में रवि के गले पर गहरा घाव हो गया और दर्द से बेहाल युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच युवक के मरणासन्न होते ही हमलावर मौके से फरार हो गये। क्षेत्रीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु मेडिकल कालेज भेजा, जहां हालत नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेजा गया। पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि युवक पर हुए प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक कुछ लोगो के साथ शराब पी रहा था और आपसी झड़प के बाद युवको ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामले के खुलासे हेतु दो टीमे गठित की गई है।