प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑडिट की तिथियों में परिवर्तन किये जाने को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

🎪विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देशों का होने जा रहा है खुला उल्लंघन- जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय


आदिकाल । संवाददाता उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों का जिला कार्य समिति के सदस्यों का एक शिष्ट प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और निराकरण करने की माँग किया।


जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 14 मार्च 2020 को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय बंद कर दिए गए थे जिसके फलस्वरूप अधिकांश स्कूलों द्वारा विद्यालय विकास अनुदान (कम्पोजिट ग्रांट) का उपयोग नहीं किया जा सका है साथ ही कुछ विद्यालयों में कार्य तो कराया गया लेकिन संबंधित खातों से धनराशि आहरित नहीं की गई ऐसी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित तिथियों में ऑडिट कराया जाना न्याय संगत नहीं है।


बीएसए कार्यालय में उपस्थित सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी उन्नाव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि निदेशक महोदय से प्राप्त मार्गर्शन के आधार पर प्रबन्ध समिति में प्रस्ताव दिखाकर उक्त धनराशि का उपभोग मदवार किया जा सकता है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऑडिट की तिथियों में बदलाव हेतु उच्च स्तर पर मार्गदर्शन हेतु पत्र भेज दिया जाएगा। वहीं संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय से पिछले वर्ष के कंपोजिट ग्रांट को उपभोग किये जाने को लेकर पत्र जारी करने का आग्रह किया है। जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक बेसिक शिक्षा के विभिन्न पत्रों में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी दशा में ब्लाक मुख्यालयों पर दो या तीन से अधिक शिक्षकों को एकत्र किया जाए। जबकि ऑडिट को लेकर प्रत्येक विकासखंड में 200 से लेकर 300 शिक्षकों को एक साथ बुलाया गया है जो विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।


जिससे शिक्षक कोरोना संक्रमण को लेकर काफी चिंतित एवम् भयभीत है। इस अवसर पर जिला महामन्त्री गजेन्द्र वर्मा जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार द्विवेदी एफ-84 के ब्लॉक अध्यक्ष कयामुद्दीन मियागंज के अध्यक्ष अविनाश तिवारी ब्लाक बिछिया के ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्रा उपाध्यक्ष अनूप कुशवाहा समेत आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन