नयी पहल ने बच्चों को पाठन सामग्री की वितरित
आदिकाल संवाददाता कानपुर आज सोमवार को नयी पहल परिवार समिति ने गरीबो और असहायो की मदद के लिए समाज के कई लोग और संस्थाये काम करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को भलि-भांति निभा रही है और लोगों का सहारा बन रही है।
इसी नयी पहल संस्था द्वारा लगातार गरीबो व असहायो की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया जाता है।विद्यालय के नये सत्र प्रारम्भ होने से पहले बच्चों की दशा जानकर उनकी पढ़ाई में आ रही समस्या का निदान किया इस उपलक्ष्य में परिवार ने बच्चों को पाठन सामग्री वितरित की यह कार्यक्रम शहर के टाट मील क्षेत्र व अन्य क्षेत्र में किया गया
लंबे समय से यह संस्था लोगों के बीच उनकी सेवा कर रही विमल शाह जी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी संस्था द्वारा लगातार जरूरतमंदो की मदद होती है ऐसी ईश्वर हमपर कृपा करे।हमारी संस्था के लोग सदैव इस सेवा कार्य के लिए तत्पर रहेगे।