लखनऊ हयात ज़फर हाशमी ने दी गिरफ्तारी
आदिकाल संवाददाता कानपुर आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शहनावाज़ आलम को कल देर रात लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। निरन्तर कारण पूछने के बावजूद प्रदेश शासन व प्रशासन द्वारा ना बताए जाने पर आज युवा समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने लखनऊ पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ गिरफ्तारी दी। मांग की गई कि प्रदेश सरकार अपनी दमनकारी नितियां बन्द करे और बेगुनाहों पर कार्रवाई ना करे शहनावाज आलम को तत्काल रिहा किया जाए वरना प्रदेश भर में प्रदर्शन किये जाएंगे।
कानपुर से शहनावाज़ आलम के समर्थन में गिरफ्तारियां देने पहुचें जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद फैसल, आदिल कुरैशी, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सुफियान, सकलैन शेख, मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी आदि ने लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय के बाहर गिरफ्तारी दी जिसके बाद सभी को ईको गार्डन ले जाया गया। हाशमी ने कहा कि शहनावाज़ आलम मेरे संघर्षशील साथी हैं उनके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।