कस्बे के आचार्य नगर मोहल्ले में राघव बुक डिपो का हुआ उद्घाटन

🎪 विद्यार्थियों की सुविधा के लिए खोला गया है राघव बुक डिपो- आचार्य मनोज अवस्थी


 लालगंज(रायबरेली)। कस्बे के आचार्य नगर मोहल्ले में मेन रोड से बेहटा चौराहा जाने वाले मार्ग पर बुधवार को राघव बुक डिपो का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिव कुमार अवस्थी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया।


            बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा कि कस्बे के आचार्य नगर मोहल्ले में तीन कालेज एवं आसपास बैसवारा इंटर कॉलेज एवम् चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों एवम् दूर दराज के विद्यार्थियों के लिये राघव बुक डिपो विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यहां खोला गया है। इस बुक डिपो के यहां खुलने से विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा लाभ होगा। छात्रों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित यदि किसी किताब स्टेशनरी बाइंडिंग आदि की आवश्यकता पड़ती है तो कस्बे की मेन रोड पर जाम एवं ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता था। राघव बुक डिपो के खुल जाने से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी।


मनोज अवस्थी ने ही बताया कि राघव बुक डिपो में प्ले ग्रुप से डिग्री कक्षाओं तक की पुस्तकें कंपटीशन बुकें एनसीआरटी बुकें धार्मिक बुकें समेत सभी प्रकार की कार्यालय सामग्री रजिस्टर आदि मिलेंगी। विद्या मन्दिर के वरिष्ठ आचार्य चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि निजी व्यवसाय क्षेत्र की ओर पढ़े-लिखे नौजवानों को आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम राष्ट्र निर्माण में घटक बन सके।


इस अवसर पर विहिप के प्रान्त मंत्री रामगोपाल त्रिपाठी विभाग मंत्री-अजय पांडेय एवम् जिला मंत्री-रूपेश अवस्थी पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा गट-जगजीवन शुक्ल जिलाध्यक्ष शर्मा गुट- राकेश मिश्रा भाजपा नेता-दीप प्रकाश शुक्ल भाजपा मण्डल अध्यक्ष-आशुतोष शुक्ल शशी मौर्य प्रधानाचार्य विद्या मंदिर-रमेश सिंह विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिव कुमार अवस्थी चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मनोज अवस्थी विजय बहादुर सिंह नीरज साहू नीरज पाण्डेय अमरेश सिंह राजेन्द्र पाण्डेय कौशिक बाजपेई पवन कुमार त्रिवेदी कृष्ण कुमार अवस्थी दीपक अवस्थी विनय अवस्थी विवेक अवस्थी आशीष गुप्ता सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापक एवम् विद्या मंदिर शिशु मंदिर व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के समस्त स्टाप के अलावां समाज के गणमान्य लोग उदघाटन में उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन