जय भारत मंच के इंद्रेश कुमार ने वेबीनार के माध्यम से की कोरोना की चुनौतियों पर चर्चा।

आदिकाल संवाददाता


अपनी प्राचीन संस्कृति को अपनाने से हम सब की भलाई- ठा0 मयंक प्रताप सिंह



जय भारत मंच के प्रेरक श्री इन्द्रेश कुमार जी ;अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से सम्बोधन किया तथा कोरोना वैश्विक महामारी एवं चुनौतियों तथा जय भारत मंच की उसमें भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की उन्होने कहा कि हमें अपनी प्राचीनतम संस्कृति का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि हमारी प्राचीन संस्कृति कहीं न कहीं वैज्ञानिक प्रकृति की है


उन्होने कहा कि चीन के द्वारा अपनाई जा रही विस्तार नीति एक दिन चीन के पतन का कारण बनेगी। प्रत्येक भारतीय को चीन में निर्मित सामान का बहिष्कार करना होगा तभी हम सभी मोर्चों पर सफल हो पायेंगे साथ ही भारत में निर्मित वस्तुओं को उन्नत किस्म का बनाना होगा उन्होने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भारत का अभिन्न अंग है और भारत उसको प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है शहीद केप्टन विजयंत थापा के पिता कर्नल वीरेंद्र थापा जो वर्चुअल संवाद के द्वारा जुड़े हुए थे।


उन्होने कहा भारत कभी भी युद्ध का समर्थक नहीं रहा है लेकिन यदि भारत पर युद्ध थोपा जाता है तो हमारे सैनिक उसका जबाब पूरी वीरता के साथ देते आए हैं तथा अपने सर्वोच्च बलिदान से भी पीछे नहीं हटते हैं वर्चुअल संवाद का समापन सम्बोधन जय भारत मंच के राष्ट्रीय संयोजक गिरीश जुयाल जी ने दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने की तथा संचालन डा० नीरज करन सिंह तथा नीलम त्यागी ने किया।


वर्चुअल संवाद में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संजय त्यागी प्रदेश महामंत्री गोपाल त्यागी संगठन महामंत्री श्रीमती शारदा चतुर्वेदी, सौरभ सिंह, गिरीश कुमार, शिप्रा रस्तोगी, डा० पायल गुप्ता, कमलेश सिंह, काजल सचदेवा, मधु कपूर, दीपाली दीक्षित सीमा करनवाल, प्रतीक शर्मा, मयंक ठाकुर, डा० वीर सेन, विजय बाजपेई, अनुज शर्मा, मुंशी लाल जयंत काजल ,शिप्रा , सीमा जी,पायल गुप्ता कमलेश व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय भारत मंच उत्तर प्रदेश ठाकुर मयंक प्रताप सिंह एवं परिवार से जुड़े सभी लोग सम्मिलित रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन