*हैप्पी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम*
*हाई स्कूल में करन तो इंटरमीडिएट में तन्नू ने किया टॉप*
*श्यामदेउरवा*:- परतावल ब्लॉक के श्यामदेउरवा-बड़ाहरा मार्ग पर स्तिथ हैप्पी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी टॉप टेन की लिस्ट में नम्बर वन रही। लोगो मे विद्यालय के प्रति छात्रों को लेकर काफी उत्साह देखा गया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही अभिभावक अपने अपने पाल्यो को लेकर मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए काफी उत्सुक देखा गया।
क्षेत्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों की पीछे करते हुए अपना परचम फहराने में सफल रही, जिसको लेकर विद्यलय के प्रबंधक ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दिया, और जीवन मे सफलता की बुलंदियों को छूने की शुभकामना भी दी है । वही पर विद्यालय में टॉप टेन में आने वाली हाई स्कूल में करन गुप्ता (81.66%),शाहबाज आलम (83.83%) ,शिवम जायसवाल (80.83%) ,दुर्गेश कुमार (78.83%), कविता चौधरी (79.17%) अंको के साथ उत्तीर्ण कर क्षेत्र के साथ साथ विद्यालय का भी मान बढ़ाया है । वही इण्टर के छात्रों में भी तन्नू गुप्ता (81.6%), प्रतिभा सिंह (80.02%), राजकुमार यादव (72.4%), प्रदीप मद्देशिया (72%), अरुण कुमार (70.6%) अंको के साथ उत्तीर्ण होकर सबको गौरान्वित किया है।
इस अवसर पर स्कूल के हैप्पी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राम गोपाल सिंह,जय बहादुर सिंह, विनय सिंह,मो० इस्लाम,मार्कण्डेय सिंह,राजू,राम मिलन मौर्या आदि अध्यापकों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।