*हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।*

*👉🏻आदर्श इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया।*


शाहजहाँपुर/कटरा मीरानपुर कटरा आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद्र मल्होत्रा, प्रधानाचार्य राम कुमार दुबे ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया है कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 170 विद्यार्थी बैठे थे। सभी विद्यार्थी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मानजनक उत्तीर्ण कर कॉलेज की प्राचीन परंपरा को हमेशा की तरह इस बार भी कायम रखा और जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया।


इसी के साथ हाई स्कूल की परीक्षा में भी आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिले की टॉप टेन सूची में इंटर कॉलेज व परीक्षार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया। इंटरमीडिएट कक्षा के छात्र सरताज अली, अभय प्रताप सिंह, अमन गंगवार, राघव पाल, अक्षय शर्मा, गोविंद कुमार मानवेंद्र सिंह ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।


आदर्श बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद्र मल्होत्रा प्रधानाचार्य राम कुमार दुबे ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।विद्यार्थियों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन