*ग्राम प्रधान की दीवार गिरने से पाँच वर्षीय ग्रामीण बालक की मौके पर दर्दनाक मौत।*
*👉🏻पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।*
*👉🏻क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीण बालक के परिजनों को मौके पर पहुँचकर ढाढ़स बधाया।*
शाहजहाँपुर/कटरा मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेवन में प्रात:9 बजे बलवीर मौर्य का पाँच वर्षीय पुत्र सनी घर के बाहर गली में खेल रहा था। सनी के परिजन सनी को गली में खेतला छोड़कर अपने पड़ोसी लालबहादुर के घर शादी समारोह गए हुए थे। बलवीर मौर्य के घर सामने ग्राम प्रधान रीना देवी पत्नी रामलड़ैते की मिट्टी से उठी हुई कच्ची दीवार थी।
कच्ची दीवार गली में खेल रहे सनी के ऊपर गिर गयी। ग्रामीणों ने जब दीवार हटा कर देखा तो दीवार के नीचे दबे पाँच वर्षीय ग्रामीण सनी की मौके पर ही मौत हो गई थी। सनी की मौत खबर सुनकर घर व परिवार में कोहराम मच गया।सनी की मौत से माता पिता सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने रोते बिलखते सनी के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहाँपुर भिजवा दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शाहजहाँपुर भिजवा दिया गया। सनी के पिता बलवीर मौर्य की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।