गोल्हौरा पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा 25 जून को हुई थी युवती की हत्या

 सिद्धार्थनगर..सत्येन्द्र उपाध्याय /दिनांक 25.06.2020 के सांय 17:30 बजे थाना गोल्हौरा के एकडेंगवां ग्राम के मुनिश्वर प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित एक कमरे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहचान दिनांक 26.06.2020 को कुमारी विंजन पुत्री चिनकू गौड उम्र लगभग 20 वर्ष निवासिनी ग्राम उस्की थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई।


मृतका के पिता चिनकू गौड पुत्र स्व0 बुधिराम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दिनांक 26.06.2020 को थाना गोल्हौरा पर मु0अ0सं0 94/20 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौरान अन्वेषण यह बात प्रकाश में आयी कि मृतका विंजन का प्रेम सम्बन्ध अब्दुल रहमान पुत्र नबाव निवासी सेखुईयां थाना गोल्हौरा से लगभग एक वर्ष से था । पिछले कुछ माह से मृतका विंजन की भाभी रेनू पत्नी दिलीप गौड से भी अब्दुल रहमान की लम्बी बात-चीत होने लगी थी ।


दिनांक 23-24.06.2020 की रात्रि में रेनू गौड अपनी ननद विंजन को सुनियोजित तरीके से एकडेंगवां ग्राम के मुनिश्वर प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में ले गयी। वहॉ पर अब्दुल रहमान व रेनू गौड द्वारा विंजन की उसके दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी गई व शव को कमरे में छिपा दिया गया दिनांक 30.06.2020 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र नवाब निवासी सेखुईयां थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर को एकडेंगवा ग्राम स्थित मंदिर मोड पर तथा अभियुक्ता रेनू को ग्राम उस्की स्थित घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से बरामद उसके मोबाइल फोन में मृतका विंजन के साथ उसकी कई फोटो मिली तथा अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर से मृतका विंजन का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतका की भाभी रेनू द्वारा उसे 10,000 रूपये हत्या के पश्चात दिये गये थे जिसमें से 5500 रूपये उसने अपनी मोटरसाइकिल के मरम्मत में तथा लगभग 1300 रूपये इधर-उधर खर्च कर दिये। अभियुक्त के पास से शेष 3200 रूपये बरामद कर लिये गये। गिरफ्तारी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक थाना गोल्हौरा शमशेर बहादुर सिंह जनपद सिद्धार्थनगर ।


उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव,उप निरीक्षक जुबेर अली थाना गोल्हौरा,आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी सर्विलांस सेल सिद्धार्थ नगर,आरक्षी गामा यादव,महिला आरक्षी चन्द्रकला, थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर ।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन