घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट करो बंद- कांग्रेस कमेटी
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही गई मूल्य वृद्धि के विरोध में काँग्रेस जनो ने बड़ा चौराहा से पैदल स्कूटर, बाईक और रिक्शा जुलूस निकाल कर ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया.सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे काँग्रेस ज़न हांथों में तिरंगा झंडा थामे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिये 'डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो', 'खेती किसानी पर रहम करो'', घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो' और 'लॉकडाउन से पीड़ित जनता व गृहणियों को राहत दो राहत दो', आदि सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे
. इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए की काँग्रेस सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डालर थी तो काँग्रेस सरकार आम जनता को पेट्रोल 71.41 रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध कराया था.
उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये के पार बिकवा कर लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खेती किसानी करने वाले किसानों को खुलेआम लूट रही है. उन्होंने कहा कि यह किसानों और आम जनता के साथ धोखा और ज्यादती है जिसे कॉंग्रेस ज़न कतई बर्दास्त नहीं करेंगे.बाद में कचहरी पहुँच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया. जिसे अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय ने प्राप्त किया.
इस अवसर पर , शंकर दत्त मिश्र, पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सुहैल अंसारी, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, अनिल बाजपेई भुल्लड़, राजकुमार शुक्ला,महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, ग्रीन बाबु सोनकर, राजीव द्विवेदी, नौशाद आलम, सैमुअल लकी सिंह, रवीन्द्र शुक्ला मुन्ना, सुबोध बाजपेई, विमल तिवारी, तूफैल अहमद, तौहीद सिद्दीकी, चंद्रमणि मिश्रा, विजय त्रिवेदी, संजय शाह, ज़फ़र शाकिर, रामनारायण जैस, सुजीत यादव, विमल काश्यप, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे!